Home
News
Shopping
Cinemazaa
7272
Josh

Epaper


मुख्य पृष्ठ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेल वाणिज्य सम्पादकीय दृष्टिकोण फीचर राज्यवार खबरें पिछले अंक

जागरण-->समाचार-->राज्यवार खबरें-->दिल्ली -->नई दिल्ली    
बच्चों की प्रतिभा देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

 पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता : अल्पना संस्था द्वारा रविवार की शाम लक्ष्मीनगर स्थित पूर्वा सांस्कृतिक केंद्र में इंद्रधनुष 2007 कार्यक्रम किया गया। संस्था द्वारा मंच के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा में निखार लाने व अभिभावक समेत गणमान्य लोगों को संस्था के कार्यो से रूबरू कराने के उद्देश्य से नृत्य संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों ने ओडिसी नृत्य समेत कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
 कार्यक्रम में बच्चों ने म्यूजिक की धुनों पर ओडिसी समेत सरस्वती वंदना, मंगलाचरण, दुर्गा वंदना व जय गाए मां तेरी वंदना के अलावा कई गानों पर नृत्य कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। दर्शकों से खचाखच भरे सभागार में एक के बाद बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अल्पना संस्था मुख्य रूप से बच्चों को नृत्य की शिक्षा देकर बाल प्रतिभाओं को निखारने का काम करती है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उर्जा मंत्रालय के वित्तीय सलाहकार राजेश वर्मा, वाणिज्य मंत्रालय के आईसीपी केशरी, स्वास्थ्य सचिव सुयश प्रकाश, आईएफएस सुचित्रा दोरई व अल्पना संस्था की अध्यक्ष अल्पना नायक समेत कई लोग मौजूद थे।


[Sunday, July 15, 2007 10:55:55 PM (IST) ]

 Print News



  अन्य समाचार
आज महिलाएं किसी से भी कम नहीं: शास्त्री
बच्चों की प्रतिभा देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
हौजकाजी में बुजुर्ग की हत्या
डीटीसी ने ली ईएसआई टेक्नीशियन की जान
शाहदरा पोलीक्लीनिक के उद्घाटन पर विवाद
सेंट्रो ने जल बोर्ड के पंप ऑपरेटर को रौंदा
ब्लूलाइन की 15 बसें व पांच ऑटो रिक्शा जब्त
फिर जमकर बरसे बदरा, गर्मी दूर
जूते के फीते से जुड़ी हत्या की कड़ी
नंदनगरी में स्कूल की दीवार गिरी, वृद्ध की मौत
1 2 3 4 5 6